खबर शेयर करें -

एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक एक महिला के साथ कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. महिला का कहना है कि युवक रात को उसके साथ मारपीट कर घर से निकला था, आज उसका शव मिला है. उधर, युवक के परिजनों ने महिला समेत अन्य लोगों पर हत्या की आशंका जताई है.

नैनीताल जिले के रामनगर के पूछड़ी इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक बीते 4 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. ऐसे में युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी के जुडका गांव का आकाश उर्फ बंटी (उम्र 25 वर्ष) रामनगर में रहता था. वो पूछड़ी इलाके में किराए के कमरे में रहता था. जो यहां मजदूरी करने का काम करता था. आज सुबह यानी 16 नवंबर को आकाश का शव किराए के घर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला.

यह भी पढ़ें -  भारत में फैलाया नशे का साम्राज्य, नेपाल में बनायी कोठी

वहीं, उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने आनन फानन में परिजनों और पुलिस सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. इसके अलावा सुसाइड की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के रजत बने खो-खो वर्ल्ड कप में अंतरराष्ट्रीय अधिकारी

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः

उधर, मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश कुछ सालों से महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. उनका आरोप है कि इस महिला और उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर आकाश की हत्या की है. उनका कहना है कि वो इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

क्या बोली लिव इन पार्टनर?

लिव इन रिलेशनशिप में रही महिला का कहना है कि वो आकाश के साथ करीब 4 सालों से रह रही थी. उसने अपने पति को छोड़ दिया था, जिसके बाद से ही वो आकाश के साथ रह रही थी. महिला का कहना है कि 2 दिन पहले भी आकाश ने उसके साथ मारपीट की थी. बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद आकाश घर से निकल गया था. जब वो आज सुबह उठी तो आकाश का शव के बाहर पड़ा हुआ था. वहीं, महिला ने युवक के परिजनों की ओर से लगाए गए हत्या के आरोपों को निराधार बताया है. उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

यह भी पढ़ें -  साइबर क्राइम - साढ़े 9 लाख रुपये ठग लिए, पहले 10 के दिए 15म , बड़े रिफंड का लालच देकर जालसाज ने बनाया शिकार