खबर शेयर करें -

परिवार के बीच हुई विवाद के बाद युवक ने तमंचा निकाल कर लिया। उसने तमंचा तानते हुए धौंस दिखाई। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस के पहुंचते ही युवक भाग खड़ा हुआ। हालांकि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मय 112 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।   हरिपुर शिवदत्त कालोनी अर्जुनपुर निवासी आकाश रस्तोगी का अपने परिवार के साथ विवाद चल रहा है। आकाश ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसका परिवार के साथ फिर विवाद हो गया। जिसके बाद उसने तमंचा निकाल लिया और इसकी सूचना परिवार वालों ने डायल 112 पर दे दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आईटीआई गैंग के गुर्गों ने फोड़े सिर, एक को 4 दूसरे को लगे 40 टांके

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आकाश मौके से फरार हो गया। दूर खड़ा वह पुलिस की कार्रवाई को देख रहा था। इधर, मंडी पुलिस ने फरार आकाश की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आकाश की तलाश करती टीम मुखबिर की सूचना पर मुक्त विश्वविद्यालय के पास पहुंची आकाश भागने लगा। उसे पकड़ा गया तो उसके पास से 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।