देहरादूनः पुरकुल गांव में कुछ युवाओं को गुलदार के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. गुलदार ने एक युवक पर पंजा मारकर घायल कर दिया. गनीमत यह रही कि आसपास के शोर शराबे के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वरना सेल्फी लेने के चक्कर में युवाओं की जान आफत में पड़ सकती थी. वन विभाग घायल गुलदार की तलाश कर रहा है.
देहरादून के पुरकुल गांव में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग की टीम को एक घायल गुलदार की तलाश है जो रविवार को कांटे में फंसने के बाद किसी तरह छूटकर जंगल की तरफ भाग गया. दरअसल रविवार को कुछ लोगों ने पुरकुल गांव में खेत की सुरक्षा में लगे कंटीले तारों में फंसा एक गुलदार देखा. गुलदार की पीठ कंटीले तारों में फंसी हुई थी, जिससे वह काफी परेशान दिख रहा था. गुलदार लगातार इससे निकलने की भी कोशिश कर रहा था. लेकिन उसके सभी प्रयास फेल हो रहे थे.
सेल्फी लेने के लिए पास गए युवक: इस बीच करीब चार युवक जो इस परेशानी में गुलदार को देख रहे थे, उनमें से दो युवक गुलदार के पास जाकर सेल्फी लेने के लिए जाने लगे. जैसे ही दोनों युवक गुलदार के करीब पहुंचे, गुलदार ने इंसान को खुद के पास आता देख छटपटाहट तेज कर दी. इस खींचतान में गुलदार कांटे से निकल गया. इसके बाद तो मानो युवकों की सांसे अटक गई.