यूयूट्यूबर टूबर मनीष कश्यप ने कर दिया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मनीष ने कहा कि बिहार के लोगों को अंदर और बाहर के लोगों ने जमकर ठगा और नेताओं ने बर्बाद कर दिया है. अब बिहार की बर्बादी की कहनी काले अक्षरों में प्रिंट होकर नहीं आएगी. सिर्फ बिहार की खुशहाली की कहनी आएगी. हम कमर कस चुके हैं, ये चुनाव लड़ेंगे और जीतेगें भी.
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो बिहार के विकास की बात करेंगे और तेजस्वी यादव को गले लगाने के लिए तैयार हैं. चुनाव लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. वो किसी भी गठबंधन के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्हें चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं है, वो बिहार की जनता और सभी समस्यों से अवगत हैं. तैयारी करने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनके पास जानकारी नहीं होती. वो बिहार के बेटे हैं, उन्हें सिर्फ आशीर्वाद की जरूरत है.
मनीष कश्यप ने कहा, ‘बिहार के लोगों को अंदर और बाहर के लोगों ने जमकर ठगा और नेताओं ने बर्बाद कर दिया है. अब बिहार की बर्बादी की कहनी काले अक्षरों में प्रिंट होकर नहीं आएगी. सिर्फ बिहार की खुशहाली की कहनी आएगी’.
‘हम कमर कस चुके हैं, ये चुनाव लड़ेंगे और जीतेगें भी. बिहार के लिए सदन में जाकर आवाज भी उठाएंगे. हम बिहारी हैं और हर चीज संघर्ष के जरिए ही हासिल करते हैं, 20 सालों तक दशरथ मांझी ने भी पहाड़ को खोदते गए. तब जाकर वो रास्ता बना पाए’.
बिहार की जनता चाहती है कि मनीष जैसे लोग चुनाव लड़ें
यूट्यूबर ने कहा कि ये 2024 का चुनाव है, जिन लोगों ने उम्मीद लगाई थी, उन्होंने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब लोगों को नई उम्मीद जागी है कि अगर मनीष कश्यप जैसे यूथ आएगा तो कुछ बिहार का भला होगा. पिछले 75 सालों से बिहार के लोगों को ठगा जा रहा है.
पत्रकारों को चुनाव के मैदान पर उतरना चाहिए क्योंकि बिहार के बारे में पत्रकारों से ज्यादा कोई नेता भी नहीं जानता. ब्लॉक, कलेक्ट्रेट, कचहरी, जिला शिक्षा पद के अधिकारी के कार्यलय में क्या होता है सबको पता है. मनरेगा, अस्पताल, PWD के घोटाले भी पत्रकारों से छुपे नहीं हैं.
जातीय समीकरण को मजदूर समीकरण से तोड़ा जाएगा
जातीय समीकरण को तोड़ने पर मनीष ने कहा कि उनके पास मजदूर समीकरण है. अगर हम लोग सत्ता में आते हैं तो 40 लाख लोगों को रोजगार देने का रोडमैप तैयार करेंगे. अगर, मुझ पर भरोसा है तो मुझे चुनिए, नहीं तो इन्हीं नेताओं को चुनिए.
यूट्यूबर ने कहा कि दलाल छात्रों को फोन कर पास करने के लिए उनसे रुपये मांग रहे हैं. इन मुद्दों और मजदूरों का साथ लेकर मनीष कश्यप इस बार चुनाव लड़ेगा. जिनके पास जात का वोट है उनसे कह देना चाहता हूं, आप जाति की बदौलत टिकट मांग सकते हैं लेकिन उससे कुछ फर्क नहीं पढ़ने वाला है.