खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, अल्मोड़ा 

हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला एक बार फिर सभी की जुबंा पर है। जन्मेजय तिवारी और नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी की एक उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। अल्मोड़ा निवासी भाई-बहन अ ागामी 6 से 18 नवंबर तक मिस्र के शर्म अल शेख शहर में हो रहे जलवायु परिवर्तन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 नैनीताल में गुंडा एक्ट पर बड़ा फैसला! DM रयाल का सख्त एक्शन — 6 को राहत, 2 जिलाबदर

दोनों युवा भाई-बहन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क ऑफ क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। स्निग्धा और जन्मेजय उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी व स्व. मंजू तिवारी के पुत्री एवं पुत्र है।

यह भी पढ़ें -  🚨 SSP नैनीताल की तत्परता और ‘प्रोफेशनल पुलिसिंग’ से खुली चोरी की गुत्थी, ₹1.20 लाख गबन फिर स्कूटी लेकर मैनेजर फरार, वीडियो

सम्मेलन में रवाना होने से पहले जन्मेजय और स्निग्धा ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत और दुनियां के अन्य क्षेत्रों से सम्मेलन में पहुंचने वाले युवाओं के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे। सम्मेलन में भागीदारी करने जा रहे इन युवाओं ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत जैसे विकासशील देशों की समस्याओं को भी सामने लाने का प्रयास करेंगे।