खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, हल्द्वानी

अब हल्द्वानी में टेंपो वालों ने अपने किराये में इजाफा कर दिया। कालाढूंगी रोड पर भोलानाथ गार्डन में बने टेंपो स्टैंड से चलने वाले टेंपो का किराया बढ़ गया है। ऑटो चालक-मालिक कल्याण समिति की बैठक में 02 से 05 रुपये तक किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। समिति के अनुसार लंबे समय से किराया दरों में संशोधन नहीं किया गया था। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. केदार पलड़िया ने बताया कि फिलहाल कालाढूंगी रोड के किराये में बदलाव किया गया है। नई दर के हिसाब से ही यात्रियों से पैसे लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  😡 “अब नहीं सहेंगे छापेमारी की प्रताड़ना!” — लालकुआं केमिस्ट क्लब ने दी खुली चेतावनी, कहा “जरूरत पड़ी तो प्रदेशभर में ताला आंदोलन होगा” 💊📢

किराया सूची

कालाढूंगी रोड से अब्दुला पंप तक- 10

कालाढूंगी रोड से कुसुमखेड़ा – 15

कालाढूंगी रोड से ऊंचापुल-चीनपुर – 20

कालाढूंगी रोड से कठघरिया-फतेहपुर – 25

यह भी पढ़ें -  😱 “मैं ढोल बजाऊंगा… और वो दूल्हा बनना चाह रहे हैं!” — हरीश रावत का Explosive तंज 🔥, भगत सिंह कोश्यारी पर वार से हिली सियासत! 🎥

कालाढूंगी रोड से लामाचैड़ – 30

कालाढूंगी रोड से भाखड़ा पुल – 30

कालाढूंगी रोड से आरटीओ आफिस – 20

कालाढूंगी रोड से त्रिमूर्ति मंदिर – 25

कालाढूंगी रोड से कमलुवागांजा चैराहा – 27

कालाढूंगी रोड से पाल कालेज – 25

यह भी पढ़ें -  लालकुआं :ब्रेकिंग"दूध का कारोबार करने वाला निकला सागौन तस्कर, गिरफ्तार" वीडियो

 

वापसी में किराया

ब्लाक कार्यालय से लालडांठ चैराहे तक – 15

फतेहपुर से ब्लाक कार्यालय तक – 15

शिव मंदिर कमलुवागांजा से लालडांठ तक- 15

कठघरिया से कुसुमखेड़ा तक – 15

लामाचैड़ से गांधी आश्रम तक – 15

कमलुवागांजा से डीएवी स्कूल तक- 15

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad