खबर शेयर करें -

हल्द्वानी 18नवम्बर 2022 सूचना- सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 18 नवम्बर (मंगलवार) को जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री श्री धामी स्टेडियम हैलीपैड बनबसा,

यह भी पढ़ें -  UKSSSC परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का मिला भरोसा

 

 

चम्पावत से दोपहर 2ः00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2ः40 बजे गौलापार हैलीपैड पहुॅचेगे। इसके उपरान्त दोपहर 2ः35 बजे से सांय 3ः45 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी हेतु की गई घोषणा के क्रियान्वयन, प्रगति की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम करेंगे। इसके उपरान्त सांय 03ः45 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय 4ः00 बजे एमबी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के प्रांगण में श्रीमद्भगवत कथा श्रवण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चत सांय 4ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड से उधमसिंह नगर खटीमा के लिये प्रस्थान करंेगे।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त बैठक में ससमय स्वंय प्रतिभाग करना भी सुनिश्चित करें।
———————-.
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल.