गौला संघर्ष समिति
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, हल्द्वानी 

गौला खनन संघर्ष समिति को जब यह पता चला कि शीश महल गेट खुलने वाला है तो सभी वाहन स्वामियों ने शीश महल गेट पर जाकर एक दिवसीय धरना दिया। गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि अभी तक पूरे गोला खनन में शीश महल गेट पर केवल 6 फार्म जमा हुए हैं जिसको लेकर वन विभाग और वन निगम शीश महल गेट को खोल रहे हैं। जबकि पूर्व वर्ष में जब तक 60 फीसदी फार्म जमा नहीं होते थे तब तक वह गेट नहीं खुला था। गेट खोलने को लेकर वाहन स्वामियों में आक्रोश है। सभी वक्ताओं का कहना था अगर वन निगम और वन विभाग गौला संघर्ष समिति के मांगों को माने बिना गेट खोलेंगे तो जिस गेट को खोलेंगे उस गेट पर गौला खनन संघर्ष समिति अपना टेंट लगाकर धरना देंगे। धरना स्थल पर गेट अध्यक्षों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन कबडवाल, परवीन दानू, कविंद्र सिंह कोरंगा ,इंदर बिष्ट ,सुरेश जोशी ,मनोज मठपाल, विजय बिष्ट एवं प्रभारियों में रमेश चंद्र जोशी ,बबलू सूठा, हरीश सुयाल, वीरेंद्र दानू, पंकज दानू, कैलाश भट्ट, विजय खोलिया, लक्ष्मण पांडे, हरीश पांडे, दिगंबर रावत, धर्मेंद्र सिंह मेहरा , फहीम खान नफीस चौधरी सुरजीत सिंह वाहन स्वामियों में राजू चौबे, गणेश बिरखानी, शेखर कांडपाल मनोज बिष्ट, राशिद अहमद, शकील अहमद ,फैज भाई ,सानू , अनिल कुमार पंत ,गंगा प्रसाद भट्ट ,अनिल भट्ट, भुवन दुर्गापाल, पूरन पांडे, कार्तिक दिखानी ,नवीन विरखानी, कौशल, विकास ,दीपक बेलवाल, पप्पू रावत, प्रमोद बिष्ट ,रवि जोशी ,हरीश सिंह दानू, ललित सिंह राना, मोहन पालीवाल, योगेश जोशी, राकेश ,दयाल चौरसिया, इंदर सिंह नयाल, मनोज सिंह रावत ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,बादल कुमार आर्य, रजत शर्मा सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार