खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, नैनीताल 

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार नैनीताल जनपद मे गोला, नन्धौर/कोसी व दाबका में खनन कार्य करने वाले वाहनों द्वारा रजिस्ट्रेशन न कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित वाहन स्वामियों व अधिकारियों के साथ ली आवश्यक बैठक।

 

बैठक में वाहन स्वामियों ने कहा कि कम रॉयल्टि, एक समान रॉयल्टी तथा वन निगम में साप्ताहिक में एक अवकाश होना चाहिए ताकि खनन का कार्य प्रभावित न हो, ग्रीन टैक्स में छूट, जीपीएस लगाने हेतु कम दर निर्धारित करने, फिटनिस की फीस कम करने व अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने, आरटीओ एवं पुलिस विभाग द्वारा समिति द्वारा 108 कुन्टल पास करने के उपरान्त 90 कुन्टल पर चालान व गाड़ी सीज करने आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार की उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने तक पंजीकरण व खनन वाहन चलाना सम्भव नहीं है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक, निदेशक खनन और सचिव औद्योगिक को HC में पेश होने का आदेश

 

जिस पर जिलाधिकारी ने खनन वाहन स्वामियों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान व निराकरण निकाला जायेगा। जिसके लिए उन्होंने आरटीओ, पुलिस विभाग, वनविभाग, वन निगम को निर्देश दिये हैं कि अपने स्तर होने वाले समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे काले बादल, बौछारें बढ़ाएगी ठिठुरन!

 

इस अवसर पर डीएफओ संदीप कुमार, प्रकाश आर्या, वननिगम प्रभागीय खनन धीरेश चन्द्र बिष्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर निदेशक खनन राजपाल, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, एएसपी डॉ जगदीश चन्द्र,कलैक्ट्रेट प्रभारी योगेश मेहरा, एसडीएम मनीष कुमार, गौरव चटवाल, सीटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह, एआरटीओ संदीप कुमार, रोशनी भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, एसडीओ वन विभाग ममला चन्द्र के साथ खनन से जुड़े वाहन स्वामी मौजूद थे।