खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, लालकुआं 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लालकुआं के विद्युत कर्मी रमेश कुमार ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि नगर पंचायत लालकुआं द्वारा विभिन्न गलियों को रात्रि के समय प्रकाशवान बनाने के लिए जगह-जगह सोलर लाइटें लगाई गई है जहां से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत लालकुँआ की 05 सोलर लाईटों की बैट्री चोरी कर ली है। दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी जांच महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा के सुपुर्द कर दी। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच एवं सुरागरसी के जरिए उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दीपक शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी गोयल कम्पाउन्ड वार्ड एक लालकुँआ, जितेन्द्र कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप निवासी नगर पंचायत गरीब आवास लालकुँआ, एवं इरफान खान उर्फ सादाब पुत्र चांद मिया निवासी – नगर पंचायत आवास लालकुँआ को स्लाटर हाऊस नगर पंचायत लालकुँआ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई 05 सोलर बैट्रियाँ बरामद करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

 

बरामद चोरी के माल के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी खंगालने शुरू कर दी है तथा तीनों का गुरुवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया। घटना के खुलासे एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा कांस्टेबल किशोर रौतेला एवं सुरेश प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

You missed