खबर शेयर करें -

उत्तराखंड,नैनीताल 

उत्तराखंड के नैनीताल में घर से बिना बताए आया नाबालिग सेल्फी लेते वक्त बारह पत्थर के समीप पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। पुलिस, दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नाबालिग को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। नीताल से कालाढूंगी मार्ग में बारह पत्थर के समीप लवर्स पॉइंट में शाम किसी के चिल्लाने की आवाजों के बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची। अंधेरा और गहरी खाई होने के कारण पुलिस को खाई में गिरे व्यक्ति की तलाश करने में परेशानी हुई। मुश्किलों के बाद युवक तक पुलिस और फायर के जवान पहुंच सके।

यह भी पढ़ें -  खटीमा: छात्र संघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुट आपस में भिड़े

युवक को रस्सियों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया। पुलिस घायल को अस्पताप लेकर गई और उसका इलाज कराया। घायल ने पुलिस को बताया कि वो घर में बिना बताए बिहार से आया है। कोतवाल मल्लीताल ने बताया कि घायल लड़का नाबालिग है और वो मानसिक रूप से अस्वस्थ दिख रहा है। नाबालिग के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। बी.डी.पाण्डे अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर नेहल ने बताया कि नाबालिग को संयोगवश बहुत कम चोटें आई हैं। उसे बिछु घास लग गई जिससे उसके एलर्जी और रैश हो गए। नाबालिग सुरक्षित बताया जा रहा है जिसके घरवालों को बिहार सूचित कर दिया गया है।