भाजपा के जिलाध्यक्ष
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, नैनीताल 

भाजपा ने लंबी कसरत के बाद जिलाध्यक्ष पद की घोषणा कर दी है। नैनीताल जिले में ऐसे कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है, जिनका स्वभाव न केवल मिलनसार है, बल्कि वह निर्विवाद छवि के माने जाते हैं।

मूलरूप से लमगड़ा के रहने वाले 45 वर्षीय प्रताप बिष्ट ने एमबीपीजी काॅलेज से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। राजनीति सीखने से पहले वह सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहते थे। काॅलेज में वह सांस्कृतिक सचिव भी रहे। शहर में अपना कारोबार करने के साथ ही वह वर्ष 1995 से सक्रिय राजनीति में आ गए। तब से ही भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहे।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

पार्टी उन्हें मंडल उपाध्यक्ष के साथ ही जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी, जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन भी किया। वह इस समय सामाजिक संस्था हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री भी हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी विधानसभा संयोजक भी रह चुके हैं।

वैसे तो इस पद के लिए कई दावेदार थे। हर कोई मेहनत कर रहा था, लेकिन अंत में पार्टी ने उनकी छवि को देखते हुए भरोसा जताया। रविवार देर रात घोषणा होने के बाद उन्होंने जागरण संवाददाता से फोन में बातचीत में कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। युवाओं को साथ लेकर संगठन को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

पार्टी उन्हें मंडल उपाध्यक्ष के साथ ही जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी, जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन भी किया। वह इस समय सामाजिक संस्था हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री भी हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी विधानसभा संयोजक भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

प्रताप के मनोनयन पर विधायक बंशीधर भगत, मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, चंदन बिष्ट, बेला तोलिया, आनंद दर्मवाल, भुवन भट्ट समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी। देर रात तक उनके आवास पर जश्न का माहौल रहा। उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे भी लगाते रहे

You missed