खबर शेयर करें -

देहरादून में कोर्ट ने रिश्वत लेने के मामले में विद्युत लाइनमैन को चार साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पर पांच हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है, जिसे जमा ना करने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास काटनी होगी.

 विशेष न्यायालय एडीजे-7 अंजलि नौलियाल की अदालत ने रिश्वत लेने के मामले में विद्युत लाइनमैन को दोषी पाते हुए 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा ना करने पर दोषी को 3 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी.

यह भी पढ़ें -  🚨 8 साल से फरार 50 हज़ार का इनामी ठग मुंबई से गिरफ्तार! RD–FD के नाम पर लूटी थी लोगों की करोड़ों की कमाई

बता दें कि 18 मार्च 2009 को योगेंद्र निवासी नया गांव पेलियो ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि लाइनमैन संजय कुमार द्वारा पीड़ित का बिजली का बिल जमा कराने और कनेक्शन जोड़ने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई.योगेंद्र और लाइनमैन संजय कुमार में तय हुआ कि बिजली का बिल योगेंद्र देगा और तीन हजार रुपए रिश्वत में तय की गई थी. लेकिन योगेंद्र रिश्वत नहीं देना चाहता था और ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था.पीड़ित की शिकायत के आधार पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की एक ट्रैप टीम तैयार की गई.

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी में दरिंदगी! गुटखा कारोबारी और गैंग ने युवक को गोदाम में घसीटकर बेरहमी से पीटा, 3 जगह टूटी हड्डियाँ 😱

जिसके बाद संजय कुमार लाइनमैन को विद्युत सब स्टेशन गणेशपुर को 19 मार्च 2009 को पीड़ित योगेंद्र द्वारा तीन हजार देते हुए टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया.अभियोजन अधिकारी अनुज साहनी ने बताया कि विशेष न्यायालय एडीजे-7 अंजलि नौलियाल ने संजय कुमार को दोषी पाते हुए 4 साल का सश्रम कारावास और पांच हजार का अर्थदंड से दंडित किया है.साथ ही अर्थदंड जमा ना करने पर 3 महीने के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा काटनी होगी.

यह भी पढ़ें -  🔥 “जंगल में मिला हाथी का शव! मौत ने बढ़ाई वन विभाग की टेंशन—पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी असली राज़!”
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad