खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, देहरादून 

सीएम पुष्कर सिंह धामी का आंगनबाङी बहनों को दीवाली का तोहफा दिया है।सीएम ने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर आंगनबाङी बहनों को तोहफा दिया है। उन्होंने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad