क्राइम
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, सल्ट

जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सल्ट में 30.650 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओजी, एएनटीएफ और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान चितौड़खाल रोड पर बुधवार रात वाहन यूके 11-5934 को रोककर चेक किया। वाहन में सवार सुरेश राम , सदानंद और सुरेश राम सभी निवासी रुड़ोली थाना सल्ट के कब्जे से तीन कट्टों में कुल 30.650 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 4 लाख 59 हजार रुपये से अधिक आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि तीनों आरोपी गांजे को सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, कांस्टेबल मनोज रावत, भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह, मदन बोरा शामिल रहे।

 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल