खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, लालकुआं 

उत्तराखण्ड में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त नागरिकों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर आज समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ 09 नवंबर से 08 दिसंबर तक कार्यालय समयानुसार उपस्थित रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने हल्द्वानी के कई बूथों का निरीक्षण किया। उक्त अवधि में प्रत्येक बीएलओ द्वारा ऐसे समस्त भारतीय नागरिक जिन्होंने 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो अथवा कोई भी नागरिक जिसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने से रह गया हो का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का कार्य किया जायेगा। मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु फार्म 6, नाम कटवाने हेतु फार्म 7 तथा पहले से दर्ज नाम में कोई संशोधन/डुप्लीकेट अथवा एक बूथ से दूसरी जगह नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म भरा जायेगा। उक्त के अतिरिक्त वोटर हैल्पलाइन एप तथा www.nvsp.in एवं गरुडा एप व वोटर पार्टल पर भी आनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत/हटाये जाने/शिफ्ट/शुद्ध करवाया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति का नाम सम्पर्ण भारतवर्ष में मात्र एक ही जगह पर पंजीकृत हो सकेगा। कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्रों में जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में होने की जाच सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

You missed