रेलवे अतिरिक्त ट्रैन
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, लालकुंआ, सूचना, रेलवे 

रेलवे प्रशासन द्वारा छठ में यात्रियों की हुई अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03121/03122 सियालदह-लालकुआँ-सियालदह छठ विशेष गाड़ी का संचलन 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 रविवार को सियालदह से तथा 08 एवं 15 नवम्बर, 2022 मंगलवार को लालकुआँ से 02 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
03121 सियालदह-लालकुआँ छठ विशेष गाड़ी 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 रविवार को सियालदह से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे, भटनी से 14.42 बजे, गोरखपुर से 17.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 23.05 बजे, तीसरे दिन शाहजहाँपुर से 01.50 बजे तथा बरेली से 02.55 बजे छूटकर लालकुआँ 05.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा 03122 लालकुआँ-सियालदह छठ विशेष गाड़ी 08 एवं 15 नवम्बर, 2022 मंगलवार को लालकुआँ से 08.00 बजे प्रस्थान कर बरेली से 10.25 बजे, शाहजहाँपुर से 11.35 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.10 बजे, गोरखपुर से 19.05 बजे, भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे तथा बर्द्धमान से 10.54 बजे छूटकर सियालदह 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे

यह भी पढ़ें -  ITBP Recruitment 2024: महिला-पुरुषों के लिए इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 526 पदों पर निकली भर्ती.. जानिये डिटेल्स