उत्तराखंड, चम्पावत
दीपावली पर्व पर उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आई है, भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड के लाल का निधन हो गया है। एएससी बंगलुरु में तैनात सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। एएससी हेड क्वार्टर बेंगलुरु में तैनात सूबेदार खुशाल सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक सूबेदार खुशाल सिंह के पार्थिव शरीर को सेना की टुकड़ी द्वारा उनके गांव लाया जा रहा है। मूल रूप से बनलेख के सनी गाँव निवासी खुशाल सिंह 49 के पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है ।
जहां देर रात उनके गांव में पहुंचने की उम्मीद है। सेना के वाहन से गांव पहुंचने के बाद अंतिम दर्शन के बाद मृतक सूबेदार खुशाल सिंह की सरयू गोमती संगम तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। जहां कौसानी सिग्नल कोर के जवान सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा राजकीय सम्मान दिया जाएगा। मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका सैन्य सम्मान के साथ सरयू संगम तट पर अंत्येष्टि होगी।