खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, हल्द्वानी

दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत में आइटीबीपी के जवान की दर्दनाक मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
पिथौरागढ़ निवासी कमलेश बिष्ट द्वारा मुखानी थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका बड़ा भाई हरीश बिष्ट उम्र लगभग-29 वर्षीय जोकि 36 वीं वाहिनी ITBP लोहाघाट में तैनात था।

यह भी पढ़ें -  🔥 Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा के नाइट क्लब में भयानक अग्निकांड — उत्तराखंड के 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 सगी बहनें भी शामिल 😢💔

छुट्टी लेकर हल्द्वानी आया था तथा सुबह तड़के अपनी बाइक से मुखानी चौराहे से कालाढूंगी रोड की तरफ जा रहा था अचानक एक गली से निकले मोटरसाइकिल सवार ने तेजी और लापरवाही से मेरे भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। दी गई तहरीर में आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। आइटीबीपी सैनिक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। वही पूरी बटालियन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।