खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, नैनीताल 

क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पुलिस कप्तानों व डीआईजी को तलब किया। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा कुमाऊं मंडल के दो जिलों के कप्तानों से अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए विशेष कार्यवाही करने का आदेश दिया है साथ ही कुमाऊं पर्यवेक्षक के डीआईजी को भी अपराध नियंत्रण करने का निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही अमल में लाने को कहा।

यह भी पढ़ें -  🚨 ऑपरेशन कालनेमि: फर्जी डॉक्टर, नकली IAS और प्रेम जाल में फंसाने वाला इफराज गिरफ्तार ✋

जनपद नैनीताल ऊधमसिंहनगर में हो रही लगातार अपराधिक घटनाओं के संबंध में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने डीआईजी कुमाऊं नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के कप्तानों की वीडियो कांफ्रेंस कर अपराधियों पर नकेल कसने, उन पर गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति को जब्त करने सहित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।