खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, देहरादून, लालकुआं 

परिवहन मंत्री चंदन रामदास से देहरादून जाकर  से मिले डंपर एसोसिएशन ने चर्चा  के बाद परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को आदेश  दिए कि वह फिटनेस टैक्स की कमियों  को तत्काल प्रभाव से दूर करें।
परिवहन मंत्री से देहरादून में भेंट करते हुए डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक वाहनों की एक हजार चार सौ चालीस  रुपए फिटनेस  फीस सरकार द्वारा ग्रीन टैक्स जोड़कर चौदह हजार चार सौ  कर दी है। उन्होंने फीस को पूर्ववत करने की गुहार लगायी

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

application

व्यवसायिक कार्य छीण पड़ा हुआ है जिसके चलते व्यावसायिक वाहन का कार्य भी मंदा पड़ा हुआ है. फिटनेस  शुल्क को  दस गुना अधिक बड़ा देने के कारण वाहनों का रखरखाव बहुत महंगा हो गया है
व्यवसायिक वाहनों का फिटनेस टैक्स पूर्व की भांति करने की जोरदार मांग की गई। डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की पीड़ा  सुनने के बाद परिवहन मंत्री  ने परिवहन आयुक्त को आदेश  दिए कि वह उक्त फिटनेस टैक्स मामले में परीक्षण करने के पश्चात इसमें आ रही कमियों  को दूर करते हुए जल्द से जल्द  कार्रवाई कर उसकी सूचना उपलब्ध करवाएं