खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां व्यापारी नेता की पत्नी ने लखनऊ निवासी व्यवसाई एवं उसके पुत्र पर पार्टनरी में बिजनेस करने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
यहां व्यापारी नेता अशोक अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उनके पति के कुछ वर्ष पूर्व गंभीर बीमार हो जाने पर वह लोग दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए हुए थे, जहां पहुंचे उनके पुराने जानने वाले लखनऊ निवासी राकेश गुप्ता उनके पुत्र अंकुर गुप्ता ने उनके पुत्र अंशु अग्रवाल को गत 5 फरवरी 2019 को अहमदाबाद में रेलवे विभाग में ठेकेदारी का कार्य आपस में मिलकर करने का प्रस्ताव दिया, तथा पार्टनरशिप में काम करने के लिए 35 लाख रुपए लगाने को कहा, इसके बाद उनके पुत्र ने उन्हें विभिन्न खातों के माध्यम से 32 लाख रुपए की राशि दी, पैसा देने के बाद 5 माह जैसे ही बीते उन्होंने हिसाब किताब करने के लिए राकेश गुप्ता और अंकुर गुप्ता से कहा तो उन्होंने नहीं किया। अत्यधिक दबाव बनाने के बाद उक्त लोगों ने कुछ पैसे से उनके नाम पर चार दुकानों की रजिस्ट्री कराई और कुछ पैसा नगद दिया, परंतु पूरा पैसा उक्त लोगों द्वारा उन्हें नहीं दिया जा रहा है, तथा दोनों द्वारा जानबूझकर उनके साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर शेष रकम हड़प ली गई है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र को किया गया निष्काषित

You missed