खबर शेयर करें -

लालकुआं – नगर पंचायत का सीमा विस्तार कराने को प्रतिबद्ध चौहान
पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने अपने कार्यकाल में कराई गई विकास योजनाओं का किया उल्लेख
स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत लालकुआं को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल होना बहुत बड़ी उपलब्धि

पिछले 10 वर्षों में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर चौहान ने कहा जिम्मेदार लोगों की नाकामी।पूर्व चेयरमैन तथा चेयरमैन पद के दमदार प्रत्याशी पवन चौहान ने कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कराने की बात को लेकर वे अपने स्टैंड पर अब भी कायम है और नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कर आसपास के क्षेत्रों को भी विकास योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व विधायक नवीन दुमका द्वारा उनके प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया भी गया लेकिन कोरोना के संक्रमण काल के चलते उस दिशा में पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका जो अब करवाया जाएगा पूर्व चेयरमैन पवन चौहान यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि पिछले 10 वर्षों से विकास कार्यों की रफ्तार थमी है इस पर पवन चौहान ने कहा यह उन लोगों की जिम्मेदारी है जिनका कार्यकाल रहा साथ ही उन्होंने इसे जिम्मेदार लोगों की नाकामी भी ठहराया पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि उन्हें तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा चौहान को नगर वासियों ने 10 वर्ष तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया और उन्होंने क्षेत्र की महान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया लिहाजा तहसील भवन स्लाटर हाउस पुराना बुध बाजार स्थित कॉपलेक्स का निर्माण हाट बाजार स्थित कॉप्लेक्स का निर्माण नगर पंचायत कार्यालय, नगर में हाई मास्क लाइट लगवाना सुंदरीकरण के क्षेत्र में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवाना तथा नगर पंचायत की सीमा के दोनों ओर सौंदर्य गेट लगवाए गए उन्होंने यह भी कहा कि निर्धन लोगों को वितरित हुए आवासीय भवन का मार्ग भी उनकी विकास परक सोच के चलते प्रशस्त हुआ पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में भी उनके कार्यकाल में लालकुआं को गौरव हासिल हुआ और पूरे प्रदेश में लालकुआं नगर पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने कहा कि नगर में स्वीकृत जिम के लिए भी शीघ्र ही सांसद महोदय से धनराशि रिलीज कराने का अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत के प्रबल दावेदार हैं और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है लालकुआं क्षेत्र का समग्र विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है

यह भी पढ़ें -  17 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वाले जोखिम उठाने से बचें,जानें अन्य राशियों का हाल