चिल्ड्रंस डे पर स्कूली बच्चों ने किए विभिन्न कार्यक्रम, कांग्रेसियों ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि
बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सरकारी और अर्धसरकारी स्कूल कालेजों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
भारत के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर चिल्ड्रंस एकेडमी, राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआ, कंट्रीवाइड, जूनियर हाई स्कूल लालकुआं, जनता हाई स्कूल, होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल, आदर्श इंटर कॉलेज, चाइल्ड सेक्रेड पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में व आंगनबाड़ी केंद्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। आंगनबाड़ी केंद्रों में इस मौके पर वात्सल्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी के कार्यालय में पं जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा कैलाश चंद्र पंत, कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी, बिंदुखत्ता ब्लॉक काँग्रेस के प्रमोद कॉलोनी, गुरदयाल सिंह मेहरा, खीमानंद दुम्का और जीवन कबडवाल सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की