खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिंदुखत्ता क्षेत्र से तस्करों द्वारा अवैध रूप से काटी कई इमारती लकड़ी को वन विभाग की टीम ने यूपी के बिलासपुर की एशियन डोर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री से बरामद किया है, टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार द्वारा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर गत सप्ताह बिंदुखत्ता क्षेत्र से काटी गई इमारती लकड़ी को बरामद करने के निर्देश दिए थे। मामले में जांच कर रही वन विभाग की टीम को पता चला की अधिकतर लकड़ी को तस्करों द्वारा बिलासपुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंचाया गया है। जिसपर टीम द्वारा एशियन डोर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री बिलासुपर छापामार कर लकड़ी को बरामद कर लिया है, जिसे वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर हल्द्वानी लाया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि लकड़ी चोरी में शामिल व्यक्तियों के सम्बंध में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनको चिह्नित कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। टीम में वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी डौली नवीन पवार, उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद सिंह बिष्ट सहि गौला व डौली रेंज के कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल