लालकुआ: हल्दूवानी से लालकुआ कि और तेज रफ्तार से आ रही सेचुरी पेपर मिल कि बस अनियंत्रित होकर वन विभाग चौकी जा घुसी, इस दौरान वन कर्मचारी बाल बाल बचे, जबकि करीब बस में बैठे कई कर्मचारी चोटिल हो गए।
सोमवार की सुबह सेंचुरी पेपर मिल के कर्मचारियों को लेकर हल्दूवानी से लालकुआ कि और तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर डीपो नम्बर चार के समीप वन विभाग कि बैरियर चौकी में जा घुसी, जिस कारण बस में चीख पुकार मच गई, जबकि वन कर्मियों में भगदड़ मच गई, सौभाग्य से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क में डायवर्जन का बोर्ड नही लगा होने व सड़क खुली होने के चलते बस हाइवे के बंद किए हुए साइड से आ रही थी, पक्की सड़क खत्म होते ही बस अनियंत्रित हो गई। और हादसा हो गया, दुर्घटना के समय वहा पर कोई मौजूद नहीं था जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में दो दर्जन से अधिक मिल कर्मी सवार थे जिनमें से कई लोगों को चोट लगने की सूचना है।