खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय 

सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी ने बड़ी उछाल लगाई है सोना ₹52850 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है तो वहीं चांदी ₹62440 प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई है। पिछले सत्र की बात की जाए तो कारोबारी सत्र में सोना ₹52595 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें -  18 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेंगी शुभ-सूचनाएं, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

सोने के दाम में पिछले 3 महीने पर नजर डालें तो पिछले सत्र में सोना अपने 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। फिलहाल एक बार फिर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल पकड़ी है अब ₹255 महंगा होने के साथ ही ₹52850 प्रति 10 ग्राम हुआ है जबकि चांदी भी ₹561 महंगी होकर ₹62440 प्रति किलो हो गई है।

You missed