खबर शेयर करें -

⚡ 2 साल बाद भी नहीं जुड़ी बिजली लाइन! 🏠 कालिका कॉलोनी में हड़कंप, सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे 🚨

👉 हल्द्वानी की कालिका कॉलोनी, बिठौरिया के लोग पिछले दो साल से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बावजूद घरों तक बिजली लाइन नहीं जुड़ पाई। इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।

📌 जन सुविधा शिविर में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

⚠️ क्या है मामला?

ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉलोनी में ट्रांसफार्मर तो लगा दिया था। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण विभाग घरों को बिजली लाइन से नहीं जोड़ सका। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि लाइन लगाने से घरों को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  🚖 वाहन यूनियनों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, फिटनेस दरों में कटौती की उठी मांग 🚖

🔍 सिटी मजिस्ट्रेट का निरीक्षण

सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने अभियंताओं के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • कम लागत वाले विकल्प से बिजली लाइन लगाई जाए।
  • 📢 कॉलोनी में बंच केबल लगाने का प्रस्ताव रखा गया।
  • 📨 रिपोर्ट कुमाऊं कमिश्नर को भेजी गई।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दुःखद खबर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा—बोल्डर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

👥 कौन-कौन रहे मौजूद?

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह, उपखंड अधिकारी बीबी जोशी और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

✅ उम्मीद है कि कुमाऊं कमिश्नर के निर्देशों के बाद जल्द ही बिजली संकट का समाधान होगा और कालिका कॉलोनी के घरों में रोशनी लौटेगी। 💡
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor