खबर शेयर करें -

🔥 हाइलाइट्स / Highlights

  • 🎓 लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में निःशुल्क पुस्तक वितरण मेला आयोजित

  • 📚 मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र द्वारा पूरे महीने चलेगा अभियान

  • 👩‍🏫 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने की

  • 🏫 यूओयू से डॉ. रेखा बिष्ट और मधु डोगरा हुईं विशेष तौर पर मौजूद

  • 🎒 छात्रों को बिना किसी शुल्क के अध्ययन सामग्री उपलब्ध


🎉 छात्रों को मुफ्त पुस्तकें—अध्ययन केंद्र की सराहनीय पहल

लालकुआं, संवाददाता।
हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में गुरुवार को निःशुल्क पुस्तक वितरण मेला आयोजित किया गया। 📚✨
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने मौक़ा का लाभ उठाया और अपनी पढ़ाई से संबंधित पुस्तकें प्राप्त कीं।

यह भी पढ़ें -  ​⚡️ उत्तराखंड में बिजली महंगी होने के स्पष्ट संकेत, दरों में 16.23% तक की वृद्धि को मिली मंज़ूरी! आम जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ

👩‍🏫 प्राचार्य ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल जरूरतमंद छात्रों को सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि शिक्षा के महत्व को भी और अधिक प्रबल बनाते हैं।


🎓 यूओयू से पहुंचे विशेष अतिथि

कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से

  • डॉ. रेखा बिष्ट

  • मधु डोगरा
    विशेष रूप से मौजूद रहीं।
    उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और पुस्तक पढ़ने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

📖 महीनेभर चलेगा ‘निःशुल्क पुस्तक वितरण अभियान’

अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. रीता दुर्गापाल ने बताया कि
👉 पूरा माहभर छात्रों के लिए फ्री बुक्स डिस्ट्रीब्यूशन कैंपेन चलाया जा रहा है।
इसके तहत हर विभाग के छात्रों को अलग-अलग विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि
“हमारा उद्देश्य हर छात्र तक शैक्षिक संसाधन पहुँचाना है, ताकि आर्थिक स्थिति किसी भी छात्र की पढ़ाई में बाधा न बने।”


🧑‍🏫 कार्यक्रम में मौजूद रहे शिक्षक और टीम

इस अवसर पर कॉलेज के कई प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—

  • डॉ. कमला पांडे

  • डॉ. अनीता सिंह

  • डॉ. हेमचंद्र पांडे

  • डॉ. गीता तिवारी पांडे

  • डॉ. नीलम कनवाल

  • डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल

  • डॉ. गीता भट्ट

  • डॉ. बिपिन जोशी
    साथ ही राकेश, उमाशंकर दुम्का और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी : अब हर माह की 5 तारीख तक 9.38 लाख लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से मिलेगी पेंशन

🌟 छात्रों ने की पहल की प्रशंसा

छात्रों ने अध्ययन केंद्र के इस प्रयास की जमकर सराहना की। कई छात्रों ने कहा कि—
“ऐसी पहल हमारी पढ़ाई को आसान बनाती है और मनोबल बढ़ाती है। कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रबंधन का बहुत धन्यवाद।” 🙏✨

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor