खबर शेयर करें -

📌 हाइलाइट्स

  • 🏫 सरकारी स्कूल ढोलाखेड़ा में दो बार चोरी की वारदात

  • 🔌 बिजली की वायरिंग, राशन और अन्य सामान पार

  • 🚔 पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश

  • 📅 पहले दिन दरवाजा तोड़ा, फिर दो दिन बाद दोबारा सेंध

यह भी पढ़ें -  📰 उत्तराखंड पहुंचे PM मोदी: आपदा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा 🚁CM धामी बोले

📰 हल्द्वानी से सनसनीखेज खबर

हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल ढोलाखेड़ा को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिन के भीतर एक ही स्कूल में दो बार चोरी हुई

यह भी पढ़ें -  📰 हल्द्वानी जन सुविधा शिविर में गूंजे आमजन के सवाल 🌐 | स्ट्रीट लाइट और राशन कार्ड सबसे बड़ी समस्या 🚨

🕵 कैसे हुई वारदात?

स्कूल में तैनात एक महिला शिक्षिका ने बताया कि

  • पहले दिन चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की

  • दो दिन बाद फिर से सेंध लगाकर बिजली की वायरिंग, राशन और अन्य सामान उड़ा ले गए

यह भी पढ़ें -  🚨 देहरादून में हंगामा: पीएम मोदी से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार,

🚔 पुलिस एक्शन में

मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि

  • पुलिस ने मौका मुआयना किया

  • चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor