खबर शेयर करें -

📍 हरिद्वार | संवाददाता रिपोर्ट

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है।
यहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उसके नाम पर
बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड खोलकर ₹3.44 लाख की ठगी कर ली गई।
पीड़ित ने मामले की शिकायत कोर्ट में की, जिसके आदेश पर पुलिस ने
दंपति और एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Highlights (मुख्य बिंदु):

💼 जॉब के बहाने युवक से लिए गए दस्तावेज
🏦 आरोपी दंपति ने उसके नाम पर खोला एक्सिस बैंक खाता
💳 उसके नाम पर जारी हुआ क्रेडिट कार्ड, ₹3.44 लाख की निकासी
📍 ठगी का खुलासा तब हुआ जब युवक ने बिजनेस लोन के लिए किया आवेदन
⚖️ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज, जांच शुरू
🚓 पुलिस ने बैंक मैनेजर की भूमिका भी जांच के घेरे में ली

यह भी पढ़ें -  🌊 गंगा तट पर विदेशी महिला ने बिकिनी पहनकर लगाई गंगा में डुबकी 😳 | वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल 🔥 | नेटिज़न्स में बंट गए मत 🙅‍♂️🙆‍♀️

👨‍💻 नौकरी के नाम पर रचा गया फ्रॉड — आरोपी दंपति ने बनाया झांसा 💰

ग्राम रावली महदूद, थाना सिडकुल निवासी आशीष प्रसाद उर्फ आशीष उनियाल ने
कोर्ट में दी गई शिकायत में बताया कि
साल 2022 में वह नौकरी की तलाश में था।

इसी दौरान उसकी मुलाकात एफ-ब्लॉक, न्यू शिवालिक नगर में रहने वाले
दीपक अग्रवाल और उसकी पत्नी पिंकी अग्रवाल से हुई,
जो खुद को जॉब प्लेसमेंट एजेंट बताते थे।

उन्होंने आशीष को भरोसे में लेते हुए कहा कि
“कंपनी में सैलरी आने के लिए डिजिटल बैंक खाता खुलवाना जरूरी है।”
इस पर आशीष ने अपने आधार कार्ड और शैक्षणिक दस्तावेज उन्हें सौंप दिए।


🏦 आरोप — एक्सिस बैंक मैनेजर की मिलीभगत से किया गया फर्जीवाड़ा 🕵️

आशीष ने बताया कि आरोपियों ने अपने लैपटॉप से उसका डिजिटल खाता खुलवाया,
फिर कहा कि “कंपनी का ऑफर लेटर जल्द मिलेगा।”
लेकिन कुछ दिन बाद जब वह उनके ऑफिस गया तो
वे ऑफिस बंद करके फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें -  💔 दिल दहला देने वाली वारदात 😢 | शराब के नशे में पिता ने 3 महीने के बेटे को खाई में फेंका, फिर खुद भी कूद गया | दोनों की मौत 😔

मामला तब खुला जब दिसंबर 2023 में उसने बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया,
पर उसका CIBIL स्कोर बेहद खराब निकला।

जांच में सामने आया कि उसके नाम से एक्सिस बैंक, पलवल शाखा (हरियाणा) में
बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे,
जिनसे ₹3.44 लाख रुपये एटीएम के जरिये निकाले गए।


⚖️ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा | पुलिस ने जांच शुरू की 🚨

आशीष ने आरोप लगाया कि यह सारा फर्जीवाड़ा
दीपक अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल ने एक्सिस बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से किया।

मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
थाना सिडकुल के एसओ नितेश शर्मा ने बताया —

“आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
बैंक और आरोपी दंपति के बीच वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू कर दी गई है।”

पुलिस खातों के डिजिटल रिकॉर्ड, KYC विवरण और बैंक लॉगिन डेटा की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  💍 लालकुआं में सर्राफा व्यापारी पर फूटा लोगों का गुस्सा 😡 | 22 कैरेट बताकर बेचा 18 कैरेट सोना! | पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लिया 👮‍♂️

🧭 संपादकीय दृष्टिकोण (Editorial View):

यह मामला बेरोजगार युवाओं को जॉब के नाम पर ठगने वाले नेटवर्क की पोल खोलता है।
कई बार जालसाज “कंपनी जॉइनिंग” या “डिजिटल सैलरी अकाउंट” के बहाने
व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर साइबर क्राइम करते हैं।
युवाओं को चाहिए कि किसी भी एजेंसी को
अपने डॉक्यूमेंट बिना सत्यापन के न सौंपें।

💬 “फ्रॉड अब फाइलों में नहीं, फिंगरप्रिंट्स और डिजिटल सिग्नेचर में होता है — सावधानी ही सुरक्षा है।”


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor