breaking news
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, उत्तराखंड।

​हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में पिछले पाँच वर्षों के दौरान बनाए गए स्थाई निवास और जाति प्रमाण पत्रों की जाँच में अब तेज़ी आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा डेमोग्राफिक चेंज के मामले के संज्ञान में आने के बाद सभी जिलों में पिछले पाँच सालों के प्रमाण पत्रों की गहनता से जाँच के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी के फड़-ठेलों पर हाईकोर्ट सख्त! 🏛️ बाजार, गलियों और फुटपाथों से हटेंगे अवैध ठेले — नगर निगम और SSP को 29 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

​इसी क्रम में, हल्द्वानी परगना क्षेत्र में गठित जाँच समिति ने प्रारंभिक जाँच में ही बड़ी कार्रवाई की है।

​📄 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण और संदिग्ध पाए गए

​जाँच समिति ने अब तक 2000 से अधिक प्रमाण पत्रों की जाँच की, जिसमें से 89 प्रमाण पत्रों को अपूर्ण और संदिग्ध मानते हुए उन्हें तत्काल निरस्त कर दिया गया है। इन निरस्त किए गए प्रमाण पत्रों में बड़ी संख्या में निवास प्रमाण पत्र और कुछ जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड सरकार को दोहरे झटके! धर्मांतरण और UCC संशोधन विधेयक राज्यपाल ने लौटाए, अध्यादेश की तैयारी तेज

​🔎 गहन जाँच का दायरा बढ़ा

​जाँच समिति द्वारा प्रमाण पत्रों की गहनता से जाँच अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई प्रमाण पत्रों की विश्वसनीयता और वैधता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। निरस्त किए गए प्रमाण पत्रों के मामलों में विस्तृत जाँच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -  🔥 “1 लाख नहीं, 10 लाख चाहिए!” आंगनबाड़ी वर्करों का सरकार को अल्टीमेटम, ₹300 कटौती पर मचा बवाल 😡⚠️

​यह कार्रवाई राज्य सरकार की ओर से प्रमाण पत्रों के दुरुपयोग और डेमोग्राफिक बदलाव के प्रभावों को रोकने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad