हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। कक्षा 5 का छात्र अमित सोमवार दोपहर को कोल्ड ड्रिंक लेने बाहर गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। ग्रामस्थों और पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया।
सीसीटीवी में अमित एक युवक के साथ जाते दिखा। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस और डॉग स्क्वाड ने बगीचे में एक गड्ढा खोजा, जिसमें एक कट्टा मिला। कट्टा खोलने पर बच्चे का सिर और अन्य अंग कटे हुए शव बरामद हुआ। शव को कई टुकड़ों में काटकर जमीन में दबाया गया था।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अमित का परिवार गौलापार के खेडा में रहकर बटाईदारी करता है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
परिजन हादसे से टूट गए हैं और इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि जल्द ही जांच में प्रगति होगी।
(सूत्र: स्थानीय पुलिस, eyewitness reports)



