खबर शेयर करें -

 

कारगिल शौर्य दिवस 🇮🇳: लालकुआं में 120 पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित 🎖️

🔖 हाइलाइट्स:

  • 🎖️ नगर पंचायत लालकुआं ने 120 पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
  • 🌲 हर पूर्व सैनिक को भेंट किया गया पौधा और एसबीआई की ओर से छाता
  • 👧 बच्चों ने पेश किए भावनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 🗣️ कारगिल के जांबाजों ने साझा किए युद्ध के अनुभव

🚩 लालकुआं: कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं में वीरता और सम्मान की अनूठी मिसाल देखने को मिली। क्षेत्र के 120 पूर्व सैनिकों को बड़े ही सम्मान के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 🇮🇳

यह भी पढ़ें -  📲 “आओ नाले में नहाओ” इंस्टा पर डाल दी वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया थाने! SSP नैनीताल की सख्ती का दिखा असर 🚔

कार्यक्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ यूसी तिवारी समेत विभिन्न गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने 🙏 कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि “कारगिल की विजय हमारे बहादुर सैनिकों की वजह से ही संभव हो सकी।” 🇮🇳

“उनके त्याग और वीरता से देश का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।”

यह भी पढ़ें -  आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, इन जगहों पर कल पड़ेंगे वोट

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक लालकुआं शाखा के प्रबंधक मुकेश चंद्र बमेटा ने सभी पूर्व सैनिकों को सम्मानस्वरूप छाता भेंट किया। साथ ही, नगर पंचायत की ओर से सभी को हरियाली का प्रतीक पौधा भी प्रदान किया गया। 🌳

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की और संचालन लिपिक सोनू भारती ने किया।

🎭 स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वीर सैनिकों की प्रेरक कहानियां सुनकर पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से भर उठा।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार मनसा देवी भगदड़, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

🎖️ शामिल प्रमुख अतिथि व गणमान्य लोग:

  • यूसी तिवारी (DFO)
  • उपेंद्र सिंह (वन विकास निगम)
  • कैलाश चंद्र पंत (पूर्व अध्यक्ष)
  • भुवन पांडे (नगर कांग्रेस अध्यक्ष)
  • बॉबी संभल (भाजपा महामंत्री)
  • दीवान सिंह बिष्ट (व्यापार मंडल अध्यक्ष)
  • राहुल कुमार सिंह (अधिशासी अधिकारी)
  • पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष केशव सिंह दानू

“पूर्व सैनिकों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा।” – अतिथिगण

 

By Editor