खबर शेयर करें -

सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया. जिससे यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, यूटिलिटी के पलटने की सूचना पर तत्काल ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसों में घायल एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे थे सभी: बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे, यूटिलिटी वाहन भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

अचानक अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भोमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया. बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर मौजूद थे, जिनकी हालत फिलहाल सही है. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.