खबर शेयर करें -

सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया. जिससे यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, यूटिलिटी के पलटने की सूचना पर तत्काल ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसों में घायल एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  🌱 हल्दुचौड़ में हरा क्रांति: 200 औषधीय-फलदार पौधों का वितरण, पर्यावरण योद्धा सम्मान से नवाज़े गए डॉ. मदन बिष्ट 🌳✨

कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे थे सभी: बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे, यूटिलिटी वाहन भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

अचानक अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भोमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया. बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर मौजूद थे, जिनकी हालत फिलहाल सही है. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.