खबर शेयर करें -

मुखानी थानाक्षेत्र से एक 15 साल की लड़की का अपहरण हो गया। लापता लड़की की मां ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है और उनका परिवार मूलरूप से बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बुधवार दोपहर के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं। वक्त ज्यादा गुजरा तो परिजनों ने अपने स्तर से तलाश शुरू की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस के पास पहुंची महिला ने बताया कि अवधेश उर्फ अभय नाम के एक युवक को कई बार उनकी बेटी के साथ देखा गया है।

यह भी पढ़ें -  ​🛑 देवभूमि को नशामुक्त करने का अभियान: STF की बड़ी कार्रवाई, बनबसा से 800 ग्राम हेरोइन के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि अभय ने बहला-फुसला कर उनकी बेटी का अपहरण किया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और लापता नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है। लापता लड़की के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

By Editor