खबर शेयर करें -

15 साल की लड़की को कुछ लोगों ने गाड़ी में डाल लिया और एक मकान में ले गए. लड़की के विरोध करने पर उसे छत से ले जाकर फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस लड़की के बयान और परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी है.

हरदोई में 15 साल की बच्ची लहूलुहान हालत में एक मकान के बाहर पड़ी मिली. बच्ची के परिजनों का कहना है कि जब बेटी कोचिंग पढ़ने जा रही थी, उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उसे कुछ खिला दिया और बुरी नीयत से एक वाहन में बंधक बनाकर ले जाने लगे. इसके बाद आरोपियों ने बच्ची को एक मकान में बंद कर दिया और जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे छत से फेंक दिया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची हरपालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बच्ची हरपालपुर थाना इलाके में कटरा-बिल्हौर हाइवे पर एक मकान के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ी थी. लोगों ने जब बच्ची को देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

आनन फानन में बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिवार वालों ने विशाल राठौर नाम के युवक और कुछ अज्ञात लोगों पर कोचिंग जाते समय रास्ते से बच्ची को अगवा करके बुरी नीयत से ले जाने और विरोध करने पर छत से फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची के बैक बोन में चोट आयी है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रारंभिक तौर पर कुछ और तथ्य भी सामने आए हैं. अगवा करने की बात को लेकर पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी की भी पड़ताल कर रही है. पुलिस अगवा करने से लेकर किशोरी के अपने दोस्त के साथ जाने के अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि हरपालपुर क्षेत्र से एक घायल अवस्था में लड़की लाई गई है. बताया गया कि कुछ लोगों ने उसको छत से फेंक दिया है. इस संबंध में उसके परिजनों से तहरीर प्राप्त कर जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी. अभी जो परिजन तहरीर दे रहे हैं, उसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

बच्ची के भाई ने क्या बताया?

बच्ची के भाई ने कहा कि बहन साढ़े ग्यारह बजे कोचिंग जा रही थी. जब वह हरपालपुर पहुंची तो ब्लॉक के सामने उसे कुछ सुंघा दिया. इसके बाद गाड़ी में डालकर सवायजपुर की तरफ हाइवे की तरफ तीन मंजिला एक मकान की तरफ ले गए. वहां कुछ खिला दिया और उसके बाद छत से फेंक दिया. 11-12 लोग थे, उनको यह जानती नहीं कहां रहते हैं, कहां नहीं. उससे कहा कि तुम्हारे भाई को मारेंगे.तुम्हारे दो-तीन भाइयों को मारेंगे. बस उसने इतना ही बताया.