खबर शेयर करें -

ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव 16 दिसंबर को राशि परिवर्तन (Trigrahi Yog December 2022) करने जा रहे हैं. वे अब धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में पहले से ही बुध और शुक्र ग्रह विराजमान हैं. जिसकी वजह से वहां पर लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ है. अब सूर्य देव के भी धनु राशि में पहुंचने से त्रिग्रही योग बनने जा रहे हैं. इस गोचर काल से 4 राशियों को बहुत फायदा होने जा रहे हैं. उन्हें नौकरी-कारोबार में उन्नति हासिल होगी और परिवार पर जमकर पैसा बरसेगा. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली 4 राशियां कौन सी हैं.

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 “10 दिसंबर 2025 का मेगा राशिफल: 3 राशियों पर धन की बौछार, 2 का पलटेगा भाग्य, चंद्रमा देगा जबरदस्त सफलता!”

नौकरी में मिल सकती है नई जिम्मेदारी

धनु राशि: सूर्य देव के गोचर (Surya Dev Rashi Parivartan) से इस राशि के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही आपके वरिष्ठ सहकर्मी आपको सहयोग प्रदान करेंगे. आपको नौकरी में इंक्रीमेंट और पदोन्नति मिल सकती है. आपके काम की चारों ओर सराहना होगी.

करियर आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद

तुला राशि: इस राशि के लोगों को सूर्य देव का गोचर (Surya Dev Rashi Parivartan) भारी लाभ लेकर आ रहा है. विशेषकर सोशल मीडिया, मार्केटिंग या कंसल्टेशन के काम में लगे लोगों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से खासा फायदा होने जा रहा है. उनका न केवल करियर आगे बढ़ेगा बल्कि उन्हें भारी-भरकम इंक्रीमेंट भी मिलेगा.

मिल सकती है पसंद वाली नौकरी

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 “10 दिसंबर 2025 का मेगा राशिफल: 3 राशियों पर धन की बौछार, 2 का पलटेगा भाग्य, चंद्रमा देगा जबरदस्त सफलता!”

मीन राशि: नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की खोज पूरी हो सकती है. उन्हें पसंद वाली बेहतर नौकरी मिल सकती है. मौजूदा कंपनी में भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं. इस दौरान उन्हें ध्यान रखना होगा कि वे किसी तरह के विवाद में न पड़ें और किसी से भी कर्ज का लेन-देन न करें. ऐसा करना उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 “10 दिसंबर 2025 का मेगा राशिफल: 3 राशियों पर धन की बौछार, 2 का पलटेगा भाग्य, चंद्रमा देगा जबरदस्त सफलता!”

घर में आ सकते हैं संपत्ति या वाहन

वृषभ राशि: त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog December 2022) इस राशि के लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है. आपकी वाणी प्रभावशाली होगी, जिससे सब लोग प्रभावित रहेंगे. आपके घर में धन का आगमन बढ़ेगा. पैसों की बचत करें और अनावश्यक खर्चों पर नकेल लगाएं. आपके घर संपत्ति या वाहन का आगमन हो सकता है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad