खबर शेयर करें -

देहरादून में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. देहरादून आईएसबीटी से धर्मावाला की ओर जा रही एक सिटी बस ने सामने से आ रही लोडर ट्रक में टक्कर मार दिया. यह टक्कर इतना तेज हुआ कि लोडर के परखच्चे उड़ गए.

वहीं बस पलट कर घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक स्टूडेंट समेत एक अन्य व्यक्ति बस की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक मृत छात्र की पहचान सहसपुर के हसनपुर निवासी कादिर (16) पुत्र साजिद के रूप में हुई है. वह बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था. यह हादसा देहरादून में सिंघनीवाला स्थित एक स्कूल के सामने दोपहर बाद करीब दो बजे का है. पुलिस बताया कि हादसे के वक्त बस में 20 से अधिक यात्री भी सवार थे. गनीमत रही कि इनमें से किसी की जान नहीं गई, लेकिन इनमें 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

कल्याणपुर का रहने वाला था मृत छात्र

बस और लोडर में हुई टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. यह आवाज सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इतने में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की. डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे में स्टूडेंट कादिर के अलावा कल्याणपुर निवासी पवन (22) पुत्र जयपाल की मौत हुई है. इस हादसे में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले पांच छात्र-छात्राओं समेत 14 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

हादसे के बाद से ही फरार है बस चालक

पुलिस के मुताबिक बस चालक की पहचान शेरपुर निवासी खालिद के रूप में हुई है. वह हादसे के बाद से ही फरार है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि एक बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि अभी भी हादसे में घायल 13 लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad