संपर्क संवाद बढ़ेगा. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. सदव्यवहार रखेंगे. वाद संवाद पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करेंगे. व्यर्थ चर्चाओं से बचेंगे. संकोच दूर होगा. कामकाजी स्थिति संवरेगी. तेजी रखेंगे.
रविवार, 2 जून को अचला एकादशी है जिसका व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में ही रहेगा जबकि नक्षत्र रेवती है, जिसके लोग बहुत ही ईमानदार और किसी को धोखा न देने वाले के साथ ही परंपराओं और मान्यताओं के प्रति आस्थावान होते हैं. आयुष्मान योग है जिसमें किए जाने वाले कार्य जीवन भर सुख देते हैं. जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष – आज के दिन किसी निवेश की योजना बना रहे हैं, तो जानकारी इकट्ठा करने के बाद ही निर्णय लें. काम के मामले में ज्यादा दबाव न लें, लगातार काम करने के बजाय आराम करते हुए काम करना ज्यादा बेहतर होगा. व्यापारिक मामलों में संयम और समझदारी से काम लें, दिन अच्छा बीतेगा. युवाओं को मित्रों का सहयोग करने से पीछे नहीं हटना है. पिता की सलाह और अनुभव का सम्मान करें, यह पारिवारिक रिश्तों के साथ आप दोनों के भी रिश्ते को और मजबूत बनाएंगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अधिक थकान और कमजोरी होने की स्थिति में आराम करें.
वृष – आज के दिन धन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा हो सकता है, साथ ही अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें और सोच-समझकर ही धन का प्रयोग करें. मेहनत और योग्यता में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है, तो वहीं ग्रहों का कांबिनेशन खुदरा व्यापार में अच्छी सफलता दिला सकता है. व्यवसाय में विस्तार के लिए दिन शुभ रहने वाला है. युवाओं को हर कार्य में परिवार का साथ प्राप्त होगा. घरेलू माहौल शांतिपूर्ण रहेगा, सभी लोग धार्मिक मामलों में काफी सक्रिय रहेंगे, पूजा-पाठ और धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. स्वास्थ्य के मामले में आज संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें.
मिथुन – इस राशि के लोग ऑफिस में अपने काम पर फोकस करते हुए परिश्रम करते रहें क्योंकि बॉस की निगाह आपके ऊपर ही है, दूसरे काम नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी चिंता का विषय नहीं है. व्यापार अच्छा चलेगा फिर भी सक्रिय बने रहें और अनावश्यक खर्चों से भी बचने के प्रयास करें. युवा अपनी आदतों पर कंट्रोल रखें और दूसरों के कहने के बाद भी शराब, सिगरेट आदि से दूर रहें. बहन से संबंध मधुर रखें, बहुत दिनों से नहीं मिलें हैं तो आज उनसे मिलें, बाहर हों तो फोन पर हालचाल लें. त्वचा को बचाकर रखें और तेज धूप में पूरे कपड़े पहन कर निकलें.
कर्क – रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्क राशि के लोगों को अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. किस्मत तो व्यापारी वर्ग का साथ दे रही है, ऐसे में खुद भी कार्यों को करने के लिए आगे बढ़कर आए. युवाओं का मन धर्म की ओर प्रेरित हो सकता है, धर्म से जुड़ा ज्ञान लेने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.परिवार में बड़े भाई से बहुत दिनों से भेंट नहीं हुई है तो समय निकाल कर उनसे मिलने जाएं और यदि बाहर रहते हो, तो फोन पर बात करें. मौसम को देखते हुए यदि कहीं बाहर जाएं तो पानी अवश्य ही साथ में रखें.
सिंह – इस राशि के लोगों को परिश्रम पर ही भरोसा करना चाहिए, कड़ी मेहनत निश्चित रूप से फल देगी सेटिंग गेटिंग के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को अपेक्षित मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. युवा वर्ग यदि विदेश जाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो लोन के अप्लाई करें, स्वीकृत हो सकता है. आज कोई विशेष कार्य करने जा रहे हैं तो पिता को बता कर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना न भूलें. व्यर्थ की चिंता कर अपने स्वास्थ्य को न खराब करें, प्रभु का स्मरण करें सब ठीक होगा.
कन्या – ऑफिस में यदि कोई नई जिम्मेदारी मिल रही है, तो कन्या राशि के लोग उसे आगे बढ़ कर लें और अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों का मन जीतें. व्यापारी वर्ग को ईमानदारी और उत्पाद की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा. ऐसा करने से ही व्यापार की साख बढ़ेगी. जो युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे जिसका लाभ लेने के लिए तैयार रहें. जीवनसाथी को चोट चपेट लगने की संभावना दिख रही है स्वास्थ्य को लेकर उन्हें सजग करें क्योंकि तनाव बना रहेगा. मॉर्निंग में वर्कआउट पर ध्यान दें, यदि पहले करते थे और छूट गया है तो उसे आज ही से शुरु करें.
तुला – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन शाम तक स्थितियां सामान्य होती दिखाई दे रही है. आस्तीन का सांप कहावत से तो आप परिचित होंगे ऐसे में व्यापारी वर्ग को किसी पर अंधविश्वास नहीं करना है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को गहन अध्ययन करने की जरूरत है. पैतृक प्रॉपर्टी के बंटवारे के मामले आपको लाभ होगा. हीट वेव्स को देखते हुए हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक है इसलिए धूप के समय बिल्कुल भी न निकलें.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों को नेटवर्क के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए, अच्छे नेटवर्क काम को आसान बना देंगे. नए व्यापार से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र करने के बाद ही इस ओर आगे बढ़े. नौकरी ढूंढने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की हेल्प ले, निश्चित रूप से योग्यतानुसार नौकरी मिलेगी. पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठक हो सकती है. सेहत ठीक रखने के लिए जीवन चर्या में भी सुधार करना होगा समय से सोने पर ही सुबह ठीक समय पर जाग सकेंगे.
धनु – इस राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है, उन्हें शुरुआती दौर में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य से काम करेंगे तो रास्ते भी खुद ही निकाल लेंगे. व्यापारी वर्ग को कारोबार का दायरा बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैनर होर्डिंग के साथ ऑफर का सहारा भी लेना चाहिए. परीक्षा अभी दूर है, का विचार कर लापरवाही न करें बल्कि अभी से जुट जाएं. परिवार में आंख बंद कर भरोसा न करें नहीं तो धोखा मिलने पर बहुत अधिक दुखी होंगे. कमर में दर्द है तो लापरवाही न करें किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ को अवश्य ही दिखा लें.
मकर – मकर राशि के जिन लोगों को प्रेजेंटेशन देनी है, वह अच्छी तरह से तैयारी करें और अपनी बात को सप्रमाण प्रस्तुत करें. कर्मचारियों को कार्य आवंटित करने के बाद उन पर निगाह भी रखें ताकि जिससे वह इधर उधर की बातों में समय न बर्बाद कर सके. विद्यार्थी वर्ग समर कैंप या किसी अन्य कोर्स को सीखने का कार्य आज से कर सकते हैं. परिवार में किसी पर भी दबाव डालने का प्रयास न करें बल्कि सबको उनकी रुचि के अनुसार कार्य करने दें. अस्थमा रोगी सुबह शाम प्राणायाम करना कतई न भूलें.
कुंभ – इस राशि के नौकरीपेशा यदि प्रोन्नति चाहते हैं, काम में गुणवत्ता लाने के साथ ही इधर-उधर के लोगों से कहने के बजाय सीधे बॉस से आग्रह करें. व्यापारी वर्ग कारोबार के विस्तार को लेकर काफी एक्टिव दिखेंगे. युवाओं को पर्सनालिटी डेवलप करने पर ध्यान देने की जरूरत है. ग्रुप डिस्कशन के लिए कोचिंग का सहारा भी ले सकते हैं. स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का मन है तो शाम को सबके साथ किसी रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद ले सकते हैं. नींद लेना तो सभी को अच्छा लगता है लेकिन बहुत अधिक सोना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
मीन – मीन राशि के लोग अपने अधीनस्थों पर अनुशासन कायम करें और किसी को भी आपसी बातचीत में समय गंवाने के प्रति चेतावनी भी दें. व्यापारी वर्ग स्टाफ के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें अन्यथा उन लोगों ने जवाब दे दिया तो बात इज्जत पर आ जाएगी. युवाओं में प्रतिभा और क्षमता दोनों ही है, तो उसे छिपा कर न रखें बल्कि प्रदर्शित भी करें तभी तो जीवन में आगे बढ़ेंगे. नैतिक गुणों को ध्यान में रखते हुए लोगों के मान सम्मान में कोई कमी न आने पाए इस ओर सतर्कता बरतनी होगी. सुबह उठ कर कुछ समय सेहत के लिए जरूर दें, पार्क में नहीं जा सकते तो घर पर ही योग करें.