खबर शेयर करें -

गोपालगंज में मामी-भांजी की प्यार इस कदर परवान पर पहुंच गया कि दोनों ने एकसाथ रहने की कसमें खा ली. सोमवार को कुचायकोट थाने के सासामूसा स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली.

अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामी-भांजी ने एकदूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद सात जन्म तक साथ रहने का वादा किया.

दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाने के बेलवा गांव की शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार को घर से भागकर दोनों ने विधि-विधान के साथ शादी कर ली.

मामी ने भांजी की मांग में भरा सिंदूर
लाल जोड़े में दोनों महिलाएं सासामूसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंची. यहां पर उन्होंने एकदूसरे को वर माला पहनाई. मामी ने भांजी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगीभर साथ रहेगी. अपनी मर्जी से शादी की है. किसी के दबाव में नहीं की है. वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेगी. दोनों एकदूसरे का साथ जिंदगीभर देंगे. उनके इस प्रेम विवाह के बाद कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता है.

मामी शोभा कुमारी ने बताया, ‘मैंने अपनी भांजी से शादी कर ली है. हम पिछले तीन साल एकदूसरे से प्यार कर रहे हैं. परिजनों को कोई आपत्ति नहीं है. घर छोड़कर शादी की है. अब शादी कर ली तो वह मेरी पत्नी है और मेरी जिम्मेदारी है. मैं इसे कहां रखूंगी, यह मैं ही तय करूंगी. सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाई है.’

वहीं भांजी सुमन कुमारी ने बताया, ‘मुझे अपनी मामी से प्यार है, इसलिए हम शादी कर रहे हैं. यह भी मुझे प्यार करते हैं. रिश्ते में यह मेरी मामी है. हम लोगों ने भागकर शादी की है. मैं मामी के साथ ही जिंदगी गुजारना चाहती हूं. इनके बिना मैं नहीं रह सकती. खुश तो हूं लेकिन अगर परिवार का आशीर्वाद मिल जाता तो और अच्छा होता.’

You missed