खबर शेयर करें -

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया था. जिसके बाद 28 जुलाई यानि आज 40 विकासखंडों में वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं. दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं. साथ ही टोटल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान चल रहा है. जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है.

रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. रामनगर में 76 हजार से अधिक मतदाता हैं और 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रामनगर क्षेत्र में कुल 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 20 संवेदनशील और 25 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. प्रशासन की ओर से इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है. रामनगर में कुल 76,848 मतदाता पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad