खबर शेयर करें -

हादसा नेशनल हाईवे-24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र के भगौतीपुर के पास हुआ. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बारात अयोध्या की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाईवे पर बारात की ही एक कार गलत दिशा की तरफ जाने लगी. उसकी सामने से सीमेंटेड पाइप से भरे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. रॉन्ग साइड से जा रही कार ट्रक से टकरा गई. इससे सीमेंटेड पाइप लदा ट्रक कार के ऊपर जा गिरा. इसमें कार सवार पिता-पुत्र समेत 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एसपी चक्रेश मिश्र का कहना है कि कार गलत दिशा से जा रही थी. ट्रक से टक्कर हुई. घटना की जांच कर कारर्वाई की जाएगी. ये हादसा नेशनल हाईवे-24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र के भगौतीपुर के पास हुआ. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बारात अयोध्या की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाईवे पर बारात की ही एक कार गलत दिशा की तरफ जाने लगी. उसकी सामने से सीमेंटेड पाइप से भरे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

ट्रक और सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर जा गिरे

इसके बाद ट्रक और सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर जा गिरे. कार में सवार सभी 4 लोग जिनमें लेखराज, रामदास, अंकुर और सोनू कार में दबकर बुरी तरह घायल हो. उन्हें क्रेन की मदद से पुलिस काफी देर बाद निकाल पाई.  चारों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

एसपी, एएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस और NHAI ने क्रेन की मदद से रास्ते को साफ करवाया और जाम खुलवाया. सूचना पर एसपी, एएसपी समेत कई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल की.