खबर शेयर करें -

सुप्रीम कोर्ट कल हल्द्वानी रेलवे मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. फैसले से पूर्व की रात हल्द्वानी में हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर अल्लाह से अपने पक्ष में फैसला आने की दुआ मांगी.

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले की बुधवार 24 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है. सुनवाई से ठीक पहले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर मंगलवार देर शाम हजारों की तादाद में पीड़ितों ने वनभूलपुरा क्षेत्र में कड़कती ठंड के बीच रो-रोकर अल्लाह से अपने पक्ष में सुनवाई की दुआ की और रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

दरअसल, वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जहां बुधवार 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से मामले पर फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों घर से बाहर निकले और इकट्ठा होकर एक साथ अल्लाह से रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की दुआ मांगी. लोगों का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

ये है पूरा मामला:

हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर लोग रहते हैं. हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने का आदेश रेलवे को दिया. रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए. जनवरी 2023 में अतिक्रमणकारियों को 1 हफ्ते के अंदर यानी 9 जनवरी तक कब्जा हटाने को कहा था. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस अवैध कब्जे को गिराने का आदेश दिया था. इसके बाद करीब 4 हजार से अधिक कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा जाना था. लेकिन कोर्ट के आदेश के खिलाफ कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पूरे मामले में सुनवाई के बाद 24 जनवरी 2024 को कल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है.

You missed