जिले के 110 केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं जारी है। सोमवार को हाईस्कूल अंग्रेजी व इंटरमीडिएट ड्राइंग एंड पेंटिंग की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 5854 छात्र-छात्राओं में से 5811 ने परीक्षा में दी। जबकि 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि सोमवार को हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 5598 में से 5557 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, 41 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट ड्राइंग एंड पेंटिंग में 256 में से 254 ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
बताया कि डायट प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दल ने राइंका सत्यों, राबाइंका जलना, राइंका जसकोट व डीईओ माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राइंका ज्योली और राइंका हवालबाग का निरीक्षण किया।


