खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बेरीपड़ाव के पास हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में अचानक से आग लग गई. ट्रक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर शाम की है. ट्रक सड़क के किनारे ही खड़ा था, तभी अचानक से उसमें आग लग गई. घटना के वक्त ड्राइवर भी ट्रक में ही मौजूद था. उसने कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक के केबिन में पेट्रोमैक्स से खाना बना रहा था, तभी ट्रक के केबिन में आग लग गई.

ड्राइवर में ट्रक के केबिन में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई. ऐसे में ड्राइवर ने भी केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में ट्रक पूरी जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि ट्रक की आग पास में खड़े अन्य वाहनों तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण ड्राइवर की लापरवाही ही बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहने की बात कह रही है.