खबर शेयर करें -

मानसिक रूप से बीमार बच्चों की संस्था के साथ उत्तराखंड घूमने आए अधेड़ की तबियत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

गुरुग्राम स्थित सेक्टर-52 निवासी रोहित श्रीवास्तव (42) पुत्र हरीश श्रीवास्तव पांच मार्च की शाम गुरुग्राम में संचालित संस्था की ओर से उत्तराखंड आए थे। रोहित के ममेरे भाई प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि रोहित को बचपन से ही मानसिक तौर पर परेशानी थी। तीन साल से वह इस तरह के बच्चों को रखने वाली संस्था में ही रह रहा था।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं :ब्रेकिंग"दूध का कारोबार करने वाला निकला सागौन तस्कर, गिरफ्तार" वीडियो

संस्था के करीब 20 बच्चों और स्टाफ के साथ वह मुक्तेश्वर पहुंचा था। पांच मार्च को उसे सर्दी-बुखार हुआ। समूह में आए फिजिशियन ने दवा दी जिससे रोहित को आराम मिला। छह मार्च को तबियत बिगड़ने पर रोहित को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे मुक्तेश्वर सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “जनहित सर्वोपरि — नामांतरण में देरी नहीं बर्दाश्त!” — नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल ने संभालते ही दिखाई सख्ती, तहसीलदारों को दिया सख्त अल्टीमेटम ⚖️🏛️
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad