खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत सिनर्जी हॉस्पिटल के समीप अचानक एक खड़ी कार में आग लग गई. कार में आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस कारणों की पड़ताल में जुट गई है.

कार में आग लगने से मचा हड़कंप: जानकारी के अनुसार सिनर्जी हॉस्पिटल से महज 100 मीटर की दूरी पर रोड के विपरीत दिशा पर खड़ी कार में देखते ही देखते आग लग गई. कार में आग लगने से लोग सकते में आ गए.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग की लपटें इतनी तेजी से ऊपर की ओर उठी की बिजली और केबल के तार भी जल गए.

आग लगने की पड़ताल में जुटी पुलिस: वहीं कार में लगने की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. गनीमत रही कि कार एक दीवार के पास खड़ी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया है कि कार में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया में कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीक हो रही है. पुलिस आग लगने की जांच में जुटी हैं.