खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में रोड पर अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई. इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई. दुकानदारों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की वजह बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग: जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई. नजारा देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह स्कूटी से दूर हो गए. आसपास के दुकानदारों ने भी यह नजारा देखा तो वह फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े. लेकिन दुकानदारों की कोशिश बेकार गई. फायर सिलेंडर से स्कूटी में लगी आग नहीं बुझी.

यह भी पढ़ें -  शातिर चोर आया हाथ, लड़कियों के कपड़े पहन घरों में करता था चोरी, पुलिस ने चाल से पहचाना

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू: इस दौरान किसी ने सूचना देकर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह स्कूटी में लगी आग को बुझाया. लेकिन जब तक आग बुझी तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी. फायर अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है. गनीमत रही कि स्कूटी के आसपास और वाहन नहीं खड़े थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं आग घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.