खबर शेयर करें -

यदि आपका आधार कार्ड दस साल पुराना हो गया है उसे अपडेट करा लें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग अलग स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

यदि आपका आधार कार्ड दस साल पुराना हो गया है उसे अपडेट करा लें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग अलग स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा न होने पर आप केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित भी रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में संचालित आधार पंजीकरण केंद्रों के अलावा सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में स्थित जन सेवा केंद्रों के माध्यम से शिविर लगाकर दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में तहसील, ब्लाॅक कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि स्थानों पर 96 आधार केंद्र काम कर रहे हैं। 720 जन सेवा केंद्र ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में संचालित हैं। बताया कि आधार कार्ड केंद्र एवं जन सेवा केंद्र की सूचना nainital.gov.in के डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इन केंद्रों तक नहीं पहुंच सकता है तो वह घर बैठे ही https://myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को केवल 25 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा कराना होगा। आधार पंजीकरण केंद्र अथवा जनसेवा केंद्रों में आधार अपडेट कराने का शुल्क 50 रुपये है।